ध्वस्त होने के कगार पर उमगा सूर्य मंदिर
मंदिर के गुंबज के पास से जगह छोड़ रहे पत्थर 21 जनवरी को जीर्णोद्धार की आधारशिला रखने आयेंगे मुख्यमंत्री संवाददाता, मदनपुर (औरंगाबाद)उमगा पहाड़ पर अवस्थित उमगा सूर्य मंदिर ध्वस्त होने के कगार पर है. पत्थर से बना मंदिर धीरे-धीरे दबने लगा है. मंदिर पर छोटे-छोटे पौधे उग आये हैं. साथ ही, मंदिर के गुंबज के […]
मंदिर के गुंबज के पास से जगह छोड़ रहे पत्थर 21 जनवरी को जीर्णोद्धार की आधारशिला रखने आयेंगे मुख्यमंत्री संवाददाता, मदनपुर (औरंगाबाद)उमगा पहाड़ पर अवस्थित उमगा सूर्य मंदिर ध्वस्त होने के कगार पर है. पत्थर से बना मंदिर धीरे-धीरे दबने लगा है. मंदिर पर छोटे-छोटे पौधे उग आये हैं. साथ ही, मंदिर के गुंबज के पास भी पत्थर जगह छोड़ कर हट रहे हैं. इससे आशंका बढ़ गयी है कि गुंबज कभी गिर सकता है. मंदिर के पुजारी बाल मुकुंद पाठक ने बताया कि यह मंदिर त्रेतायुग का है. मान्यता है कि मंदिर का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने कराया था. इस मंदिर का अब तक किसी ने सौंदर्यीकरण नहीं कराया. इस कारण मंदिर की स्थिति काफी जर्जर हो गयी. गौरतलब है कि छह माह पहले देव सूर्य मंदिर के पिछले हिस्से के एक पत्थर का टुकड़ा टूट कर गिर गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन व न्यास समिति की नींद उड़ गयी थी. उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उमगा मंदिर के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखने आ रहे हैं.