बख्तियारपुर की खबर 1 सं/ पेज 6

अपहरण का आरोपित गिरफ्तारबख्तियारपुर . प्रखंड के रवाइच गांव निवासी अनुज सिंह की पत्नी के अपहरण के नामजद आरोपित नेयाज अहमद उर्फ मो अली इमाम को पुलिस ने पीरबहोर थाने के बिहारी साव लेन स्थित उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित शातिर अपराधी बताया जाता है तथा उस पर पीरबहोर, अगमकुआं व कदमकुआं थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

अपहरण का आरोपित गिरफ्तारबख्तियारपुर . प्रखंड के रवाइच गांव निवासी अनुज सिंह की पत्नी के अपहरण के नामजद आरोपित नेयाज अहमद उर्फ मो अली इमाम को पुलिस ने पीरबहोर थाने के बिहारी साव लेन स्थित उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित शातिर अपराधी बताया जाता है तथा उस पर पीरबहोर, अगमकुआं व कदमकुआं थाने सहित कई थानों में हत्या, अपहरण व डकैती के मामले दर्ज बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार अनुज सिंह फौजी है व वह दिल्ली में पदस्थापित है. अनुज सिंह ने गिरफ्तार आरोपित पर अपनी पत्नी का अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में फौजी ने बताया कि नेयाज अहमद से उसकी पत्नी की जान-पहचान ट्रेन में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ था. बाद में वह मेरी अनुपस्थिति में मेरे घर पर आया-जाया करता था. इधर, करीब दो महीने से उसकी पत्नी घर से गायब है. फौजी को आशंका है कि उसने ही उसकी पत्नी को गायब कर दिया है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एसआइ राजेश झा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपित को तो गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गायब महिला के संबंध में पुलिस को कोई सुराग अभी तक हासिल नहीं हो सकी है. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से महिला के संबंध में पूछताछ के साथ उसके आपराधिक पृष्ठ भूमि को खंगालने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version