आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसका भारत

दुबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 0-2 से गंवाने के कारण भारत आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया.भारत ने आखिरी दोनों टेस्ट मैच ड्रा करवाये, लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गया.हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गये.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

दुबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 0-2 से गंवाने के कारण भारत आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया.भारत ने आखिरी दोनों टेस्ट मैच ड्रा करवाये, लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गया.हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गये.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आठ पारियों में 692 रन बनाये. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सीरीज में 769 रन बनाये और वह अपने कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सिडनी में 145 रन देकर छह विकेट लेने के कारण सात पायदान उपर अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क नौ पायदान उपर 33वें स्थान पर पहुंच गये हैं.अन्य गेंदबाजों में आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और जोश हेजलवुड क्रमश: 38वें और 46वें स्थान पर पहुंच गये हैं.भाषा पंत खेल2901112010 दि

Next Article

Exit mobile version