साक्षी के प्राची बोलीं, चार बच्चे पैदा करेंे हिंदू

भीलवाड़ा (राजस्थान) : भाजपा ने खुद को भले ही अपने सांसद साक्षी महाराज के विवादास्पद बयान से अलग कर लिया हो, लेकिन विहिप नेत्री साध्वी प्राची ने उनके चार बच्चे पैदा करनेवाले बयान का समर्थन किया है. मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में 2013 में गिरफ्तार हुईंं प्राची ने विहिप के सम्मेलन में कहा, पहले हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

भीलवाड़ा (राजस्थान) : भाजपा ने खुद को भले ही अपने सांसद साक्षी महाराज के विवादास्पद बयान से अलग कर लिया हो, लेकिन विहिप नेत्री साध्वी प्राची ने उनके चार बच्चे पैदा करनेवाले बयान का समर्थन किया है. मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में 2013 में गिरफ्तार हुईंं प्राची ने विहिप के सम्मेलन में कहा, पहले हम कहते थे कि ”हम दो , हमारे दो’. पर, अब हमने कहना शुरू कर दिया है कि ”शेर का बच्चा एक ही अच्छा.’ यह गलत है. यदि एक ही बच्चा होगा, तो आप उसे कहां कहां भेजेंगे ? सीमा की रक्षा करने या उसे वैज्ञानिक बनाएंगे या वह कारोबार संभालेगा? इसलिए हमें चार बच्चों की जरूरत है. एक सीमा की रक्षा करने जा सके , एक समाज की सेवा कर सके, एक को साधुओं को दो और एक को देश तथा संस्कृति की रक्षा के लिए विहिप को दो. यह बेहद महत्वपूर्ण है.” विहिप नेता ने 2012 का विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में पुरकाजी सीट से भाजपा टिकट पर लडा था। वह उन करीब 40 लोगों में शामिल हैं जिन पर मुजफ्फरनगर में भडकाउ भाषणों के जरिए दंग भडकाने का आरोप है. उन्हें बाद में जमानत मिल गयी थी.जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कानून की मांग करते हुए प्राची ने विहिप के ‘घर वापसी’ कार्यक्रम का समर्थन किया.जारी : भाषा नरेश नरेश सुजाता प्रादे3001121512 दि

Next Article

Exit mobile version