सीनेट बैठक को लेकर संशय
– फाइनेंस की बैठक 13 जनवरी को तय – 29 जनवरी को सीनेट करने पर चल रहा था विचार, अब तक नोटिफिकेशन नहीं, तिथि में बदलाव होने के संकेत संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक को लेकर संशय अभी भी बना हुआ है. पहले यह बैठक 29 जनवरी को करने पर विचार चल रहा […]
– फाइनेंस की बैठक 13 जनवरी को तय – 29 जनवरी को सीनेट करने पर चल रहा था विचार, अब तक नोटिफिकेशन नहीं, तिथि में बदलाव होने के संकेत संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक को लेकर संशय अभी भी बना हुआ है. पहले यह बैठक 29 जनवरी को करने पर विचार चल रहा था. यह तिथि लगभग तय भी थी लेकिन अब तक इसको नोटिफिकेशन नहीं होना तिथि में बदलाव के संकेत दे रहा है. हालांकि रजिस्ट्रार प्रो सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक नोटिफिकेशन ना हो जाये वे अभी कुछ नहीं कह सकते. इधर फाइनेंस कमेटी की बैठक में बदलाव कर दिया गया है. फाइनेंस की बैठक पहले 12 जनवरी को करने पर विचार चल रहा था जो अब 13 जनवरी को होगा. बजट अकाउंट ऑफिसर गणेश्वर प्रधान ने कहा कि इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. उन्होंने कहा कि पीयू का बजट तैयार है और फाइनेंस की बैठक में उसे रखा जायेगा. उन्होंने बताया लगभग तीन सौ करोड़ रुपये के आसपास का बजट पेश होने की उम्मीद है.