35 सहकारी समितियों के चुनाव की तैयारी शुरू

संवाददाता,पटनाराज्य के पांच जिलों की 35 सहकारी समितियों के निर्वाचन की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पहले चरण में इन सभी समितियों के मतदाता सूची के कार्यक्रम की तिथि घोषित की है. मतदाता सूची की तैयारी के बाद इन सभी के मतदान की तिथि की घोषणा की जायेगी. सहकारी समितियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

संवाददाता,पटनाराज्य के पांच जिलों की 35 सहकारी समितियों के निर्वाचन की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पहले चरण में इन सभी समितियों के मतदाता सूची के कार्यक्रम की तिथि घोषित की है. मतदाता सूची की तैयारी के बाद इन सभी के मतदान की तिथि की घोषणा की जायेगी. सहकारी समितियों में सबसे अधिक संख्या पटना जिला अवस्थित सहकारी समितियों की है. प्राधिकार के अवर सचिव विनय कुमार ने बताया कि प्रारूप सूची का प्रकाशन 13 जनवरी को सभी निर्धारित स्थलों पर कर दी जायेगी. इसके बाद संबंधित सहकारी समितियों के सदस्यों द्वारा दावा आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 जनवरी तक समय निर्धारित किया गया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 जनवरी को किया जायेगा. अगर समिति का कोई सदस्य मतदाता सूची का फोटो प्रति प्राप्त करना चाहे तो उन्हें डेढ़ रुपये हर पृष्ठ के लिए देना होगा. जिन सहकारी समितियों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है, उसमें पटना जिला के पटना सदर प्रखंड, दानापुर प्रखंड, बाढ़ प्रखंड, समस्तीपुर जिला में समस्तीपुर प्रखंड, मधुबनी जिला में घोघरडीहा प्रखंड, नालंदा जिला में बिहारशरीफ प्रखंड और नवादा जिला के नवादा प्रखंड में अवस्थित समितियों का चुनाव होगा.

Next Article

Exit mobile version