22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

190 सीटें जीतेगा एनडीए : पासवान

संवाददाता, पटना.केंद्रीय मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने विधानसभा चुनाव में एनडीए को 190 सीटें मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 185, लेकिन हमने 190 सीटों का लक्ष्य तय किया है. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में एनडीए को 30 सीटें मिलने […]

संवाददाता, पटना.केंद्रीय मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने विधानसभा चुनाव में एनडीए को 190 सीटें मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 185, लेकिन हमने 190 सीटों का लक्ष्य तय किया है. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में एनडीए को 30 सीटें मिलने का दावा किया था. जनता ने इससे ज्यादा सीटें दीं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के पथ पर देश आगे बढ़ रहा है. राज्य में एनडीए का विकास मुद्दा महत्वपूर्ण होगा. लोग जात-पात मजहब को भूल कर एनडीए को वोट करेंगे. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार अपना अस्तित्व बचाने के लिए प्रयासरत हैं. सीएम के जनता दरबार में फरियादियों के जूता उतारने की नयी व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. नीतीश कुमार ने सस्ती लोकप्रियता के लिए जनता दरबार की व्यवस्था की थी. जीतन राम मांझी को जनता दरबार को अविलंब स्थगित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद चिराग पासवान का चुनावी अभियान बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर से 17 जनवरी से शुरू होगा. 18 को जमुई व 19 को भागलपुर के नाथनगर में कार्यक्रम होगा. चुनावी अभियान शुरू होने से पहले दिल्ली में सभी प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसमें लोजपा बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें