रालोसपा ने मनाया युवा दिवस
संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. स्वामीजी की तस्वरी पर माल्यार्पण करते हुए नेताओं ने कहा कि अपने कम समय के जीवन काल में ही विवेकानंद ने पूरे विश्व को अपनी विचारों के बदौलत झुका दिया था. वे महामानव थे. उनका […]
संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. स्वामीजी की तस्वरी पर माल्यार्पण करते हुए नेताओं ने कहा कि अपने कम समय के जीवन काल में ही विवेकानंद ने पूरे विश्व को अपनी विचारों के बदौलत झुका दिया था. वे महामानव थे. उनका आदर्श और सोच आज भी जीवित है. युवाओं को इनकी सोच को अपनाने की जरूरत है. इस दौरान युवा रालोसपा प्रदेश महासचिव निशांत राज सिंह, शंभुनाथ सिंहा, मनोज लाल दास, सुरेन्द्र गोप, माया श्रीवास्तव, अवधेश कुशवाहा, अनिल यादव, अजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.