वृशिण पटेल बताएं, वादा कर मैदान नहीं देने का राज:भाजपा
संवाददाता,पटना.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल से जानकारी मांगी है कि मिलर स्कूल मैदान अचानक नहीं देने के पीछे क्या राज है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह के लिए 23 जनवरी को मिलर स्कूल देने का शिक्षा मंत्री ने पार्टी नेताओं को आश्वासन दिया था. […]
संवाददाता,पटना.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल से जानकारी मांगी है कि मिलर स्कूल मैदान अचानक नहीं देने के पीछे क्या राज है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह के लिए 23 जनवरी को मिलर स्कूल देने का शिक्षा मंत्री ने पार्टी नेताओं को आश्वासन दिया था. पटेल ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल चुनावी राजनीति कौशल से जदयू नेता घबरा गये हैं. वह पार्टी के आयोजन को रोकने की मुहिम में लगे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह मनेगा. इसके लिए भाजपा को सड़क पर ही आयोजन क्यों नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक परंपरा व मर्यादाओं की अवहेलना कर रही है. मिलर स्कूल मैदान की जदयू व कांग्रेस को समारोह करने के लिए आवंटित किया गया,लेकिन भाजपा को नहीं.