आप्टिकल फाइबर परियोजना के साथ संबद्ध होने वाला इदुक्की पहला जिला

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया उद्घाटननयी दिल्ली. केरल का इदुक्की जिला तीव्र गति वाले ग्रामीण ब्राडबैंड नेटवर्क से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बन गया है. इसके सभी प्रखंडों और 53 में से 52 ग्राम पंचायतों तक ब्राडबैंड नेटवर्क पहुंच गया है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज इदुक्की जिले में नेशनल आप्टिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया उद्घाटननयी दिल्ली. केरल का इदुक्की जिला तीव्र गति वाले ग्रामीण ब्राडबैंड नेटवर्क से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बन गया है. इसके सभी प्रखंडों और 53 में से 52 ग्राम पंचायतों तक ब्राडबैंड नेटवर्क पहुंच गया है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज इदुक्की जिले में नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) को चालू किया. एनओएफएन, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं एवं केबल टीवी परिचालकों, ‘कंटेन्ट’ प्रदाताओं के लिए अगली पीढ़ी की सेवाओं को शुरू करने और बड़े पैमाने पर स्थानीय रोजगार के सृजन के नये मार्ग खोलेगा. सरकारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा समय में जिले में आठ ब्लॉक कार्यालय एवं 53 ग्राम पंचायत हैं. इनमें से आठ ब्लॉक कार्यालय एवं 52 ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइबर पर जोड़ा गया है और एडामलाकुडी नामक एक ग्राम पंचायत को वीसैट से जोड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version