profilePicture

कमेटी बन गयी, लेकिन अब तक नहीं आयी जांच रिपोर्ट

पीयू में माली की मौत का मामला – पीयू के सीनेट सदस्य ने लगाया जांच शिथिल होने का आरोप – कर्मचारियों ने की सरकार द्वारा गठित बाहरी कमेटी से जांच की मांगसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में माली नरेंद्र पटेल की मौत किन परिस्थितियों में हुई. मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी, पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

पीयू में माली की मौत का मामला – पीयू के सीनेट सदस्य ने लगाया जांच शिथिल होने का आरोप – कर्मचारियों ने की सरकार द्वारा गठित बाहरी कमेटी से जांच की मांगसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में माली नरेंद्र पटेल की मौत किन परिस्थितियों में हुई. मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी गयी, पर जांच इतनी शिथिल है कि कमेटी की अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. वहीं कर्मचारी लगातार जांच रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी यूनिवर्सिटी के बाहर की सरकार द्वार गठित किसी कमेटी से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. पटना विवि के सीनेट सदस्य व कर्मचारी रघुराम शर्मा ने विवि को पत्र लिख कर जांच रिपोर्ट की मांग की है. उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री व उनकी पत्नी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना की वजह से तनाव में आकर माली नरेंद्र पटेल ने जहर खाकर जान दी है, लेकिन विवि प्रशासन मामले को दबाने में लगा है. अब तक जांच पूरी नहीं होने से कर्मचारियों में रोष है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हो चुका है कि जहर से ही उसकी मौत हुई है. वहीं माली को परिवार में कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस संबंध में जांच कमेटी के चेयरमैन अमरेंद्र मिश्रा ने कहा कि कमेटी द्वारा उसी समय एक बैठक की गयी थी. अभी इसमें आगे कुछ नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version