आज खुली रहेंगी गैस एजेंसियां,सं
संवाददाता, पटना साप्ताहिक अवकाश के बावजूद तीनों गैस कंपनियों की गैस एजेंसियां सोमवार को खुली रहेंगी. लोग डीबीटीएल फॉर्म जमा करने से लेकर अन्य गैस संबंधित काम करा सकेंगे. कंपनियों ने इससे संबंधित निर्देश गैस एजेंसियों को भेज दिया है. इधर,रविवार को इंडेन, भारत गैस, एचपी गैस के प्लांट रविवार को भी खुले रहे. दोनों […]
संवाददाता, पटना साप्ताहिक अवकाश के बावजूद तीनों गैस कंपनियों की गैस एजेंसियां सोमवार को खुली रहेंगी. लोग डीबीटीएल फॉर्म जमा करने से लेकर अन्य गैस संबंधित काम करा सकेंगे. कंपनियों ने इससे संबंधित निर्देश गैस एजेंसियों को भेज दिया है. इधर,रविवार को इंडेन, भारत गैस, एचपी गैस के प्लांट रविवार को भी खुले रहे. दोनों शिफ्ट में प्लांट को चालू रखा गया था. शहर समेत अन्य जिलों में गैस का बैकलॉग काफी बढ़ गया है. बैकलॉग दूर करने के लिए इंडेन बोकारो से हर दिन 15 ट्रक गैस आ रहा है.