अब केबल पैकेज मार गयी महंगाई
सभी पैकेजों में 15 से 53 रुपये की वृद्धि संवाददाता, पटना अब केबल टीवी पर महंगाई की मार पड़ी है. मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) सिटी मौर्य केबल नेट, दर्श, जीटीपीएल एवं डेन ने सभी केबल पैकेज की कीमतों में वृद्धि कर दी है. यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. ऐसे सभी केबल […]
सभी पैकेजों में 15 से 53 रुपये की वृद्धि संवाददाता, पटना अब केबल टीवी पर महंगाई की मार पड़ी है. मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) सिटी मौर्य केबल नेट, दर्श, जीटीपीएल एवं डेन ने सभी केबल पैकेज की कीमतों में वृद्धि कर दी है. यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. ऐसे सभी केबल ग्राहकों को केबल ऑपरेटर दाम में वृद्धि की जानकारी दे रहे हैं. सभी पैकेजों में 15 से लेकर 53 रुपये की वृद्धि हुई है. इतना ही नहीं, जिन लोगों ने पैकेज चुन लिया है, उनको दाम में वृद्धि का बिल भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, पैकेज के अलावा सर्विस टैक्स 12.36 प्रतिशत और हर पैकेज में 15 रुपये इंटरटेनमेंट टैक्स लगेगा. पे-चैनल पूरी तरह से बंद : जिन ग्राहकों ने पैकेज का फॉर्म नहीं भरा है, उनके पे-चैनल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही उनको पैकेज चुनने के लिए कहा जा रहा है. नयी वृद्धि से ऐसे ग्राहकों को अवगत कराया जा रहा है कि पैकेज के ये रेट हो गये हैं. क्या है कारण : दरअसल स्टार टीवी ने अपने पैकेज की कीमत बढ़ा दी है. ऐसे में एमएसओ को भी मजबूरन दाम बढ़ाना पड़ा. अंतत: इसका भार ग्राहकों पर पड़ा. ”स्टार टीवी के पैकेज की कीमत बढ़ने के कारण पैकेज का दाम बढ़ाना पड़ा.””प्रकाश कुमार, डीजीएम (ऑपरेशंस), सिटी मौर्य केबल नेट”(सिटी केबल का)पैकेजपहलेअब जनता100100पोपुलर180195ग्रैंड223240 प्रीमियम270300 (नोट : हर पैकेज में 12.36 प्रतिशत सर्विस चार्ज और 15 रुपये इंटरटेनमेंट टैक्स लगेगा.)