प्लेटफॉर्म पर यात्री को मारा लकवा
संवाददाता, पटनाठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कड़ाके का ठंड, गलन और कोहरे का असर लगातार जारी है. इसका असर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही जनजीवन पर पड़ने लगा है. सोमवार को पटना से बिहिया जा रहे गर्दनीबाग निवासी संतोष कुमार गुप्ता (56) को प्लेटफॉर्म चार पर लकवा मार […]
संवाददाता, पटनाठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कड़ाके का ठंड, गलन और कोहरे का असर लगातार जारी है. इसका असर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही जनजीवन पर पड़ने लगा है. सोमवार को पटना से बिहिया जा रहे गर्दनीबाग निवासी संतोष कुमार गुप्ता (56) को प्लेटफॉर्म चार पर लकवा मार दिया. अचानक स्थिति बिगड़ती देख वहां पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. यात्रियों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची डॉक्टर की टीम ने उसे पीएमसीएच ले जाने के लिए कहा, लेकिन पीडि़त ने मना कर दिया. फिर उनके घरवालों को सूचना दी गयी. मरीज के बेटे आये और उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में ले गये. परिजनों ने बताया कि संतोष बिहिया अपनी बेटी के घर मकर संक्रांति का चूड़ा-दही लेकर जा रहे थे.