भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर होगा देशव्यापी आंदोलन
-किसान मजदूर स्वराज संगठन ने किया एलान संवाददाता, पटना भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को रद कराने के लिए विभिन्न किसान संगठन देशव्यापी आंदोलन करेंगे. इसकी शुरुआत सोमवार से हुई. सोमवार को जिला मुख्यालय पर इस अध्यादेश के खिलाफ किसान मजदूर आंदोलन का संयुक्त गंठबंधन जीएम युक्त बिहार अभियान, किसान मजदूर स्वराज संगठन, किसान संघर्ष समिति, संयुक्त […]
-किसान मजदूर स्वराज संगठन ने किया एलान संवाददाता, पटना भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को रद कराने के लिए विभिन्न किसान संगठन देशव्यापी आंदोलन करेंगे. इसकी शुरुआत सोमवार से हुई. सोमवार को जिला मुख्यालय पर इस अध्यादेश के खिलाफ किसान मजदूर आंदोलन का संयुक्त गंठबंधन जीएम युक्त बिहार अभियान, किसान मजदूर स्वराज संगठन, किसान संघर्ष समिति, संयुक्त किसान संघर्र्ष मोरचा, भारत बचाओ दियारा बचाओ परिषद, दियारा विकास मंच, किसान मजदूर विकास संगठन, किसान विकास संघ, किसान फ्रंट, सत्य शोधक मंच ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया. विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. संगठन के विभिन्न नेताओं का कहना है कि किसानों से जोर जबरदस्ती से जमीन छीनने का कानून होगा यह अध्यादेश. मोदी सरकार ने इसे कॉरपोरेट घरानों के दबाव में किसानों को लूटने के लिए यह फैसला किया है. हम सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं, नहीं तो आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर बबलू कुमार, मिथिलेश शर्मा, रहीश कुमार, वैद्यनाथ सिंह देशमुख, डॉ आनंद कुमार, संजय कुमार, रत्नेश चौधरी, जितेंद्र आर्या समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हरेक जिले में यह आंदोलन चलाया जायेगा.