बौद्ध महोत्सव में दिखेगी बिहार की कला
लाइफ रिपोर्टर@पटनाहर साल की तरह इस साल भी बौद्ध महोत्सव का आयोजन गया के गांधी मैदान में करवाया जा रहा है. बिहार सरकार द्वारा करवाये जा रहे इस महोत्सव में कई आयोजन होंगे. इस साल 22 से 24 जनवरी को इस महोत्सव को करवाया जा रहा है. मौके पर 16 से 25 जनवरी को गांधी […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनाहर साल की तरह इस साल भी बौद्ध महोत्सव का आयोजन गया के गांधी मैदान में करवाया जा रहा है. बिहार सरकार द्वारा करवाये जा रहे इस महोत्सव में कई आयोजन होंगे. इस साल 22 से 24 जनवरी को इस महोत्सव को करवाया जा रहा है. मौके पर 16 से 25 जनवरी को गांधी मैदान गया में बिहार में पटना समेत कई जगहों के हस्तशिल्पकार भी अपने स्टॉल्स लगायेंगे. स्टॉल में दिखेगी कलागया में होनेवाले इस महोत्सव में शिल्पियों के कई स्टॉल्स भी होंगे. वहां हस्तशिल्प के लिए 45 स्टॉल और हैंडलुम के लिए 15 स्टॉल्स होंगे. स्टॉल धारकों में कई स्टेट और नेशनल अवार्ड प्राप्त शिल्पी होंगे. लोग वहां बिहार के आर्ट को बारीकी से देख सकेंगे और पसंद आने पर खरीद भी सकेंगे. म्यूजियम में भी बिहार आर्टउपेन्द्र महारथी संस्थान द्वारा बौद्ध महोत्सव के अवसर पर गांधी मैदान गया में ही एक म्यूजियम लगाया जायेगा. इसका आकार 25/40 का होगा. इस म्यूजियम में हैंडिक्राफ्ट के उत्कृष्ट नमूने दिखेंगे. प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भीदस दिनों के कार्यक्रम में हर दिन कोई-न-कोई एक्टिविटी होगी. इस एक्टिविटी में दिन के वक्त स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. बच्चों के प्रतियोगिता में पेंटिंग, फैंसी ड्रेस कंपीटीशन वगैरह शामिल होगा.