निफ्ट स्टूडेंट्स का दिखा जलवा

अंतरराष्ट्रीय राजगीर महोत्सव में किया पार्टिसिपेटबिहार की लोक कलाओं को दर्शायालाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर धमाल किया है. राजगीर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय राजगीर महोत्सव में पार्टिसिपेट करते हुए निफ्ट पटना कैंपस के 40 स्टूडेंट्स ने बिहार संस्कृति और परंपरा को बखूबी प्रदर्शित किया है. इस महोत्सव में शिरकत करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:04 AM

अंतरराष्ट्रीय राजगीर महोत्सव में किया पार्टिसिपेटबिहार की लोक कलाओं को दर्शायालाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर धमाल किया है. राजगीर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय राजगीर महोत्सव में पार्टिसिपेट करते हुए निफ्ट पटना कैंपस के 40 स्टूडेंट्स ने बिहार संस्कृति और परंपरा को बखूबी प्रदर्शित किया है. इस महोत्सव में शिरकत करते हुए इन स्टूडेंट्स ने फैशन शो के जरिये दुनिया को बिहार की समृद्ध कला को दर्शाया. एक दिवसीय शो में लिया हिस्साइस बारे में और जानकारी देते हुए निफ्ट पटना सेंटर के फैकल्टी सह इस इवेंट के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विकास कुमार ने बताया कि इस फैशन शो में निफ्ट के सभी ब्रांचों की स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. इसमें करीब 40 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इस महोत्सव में स्टूडेंट्स बिहार की लोकप्रिय मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा और सुजनी आर्ट से तैयार परिधान को पहन कर कैट वॉक किया. उन्होंने बताया कि इस फैशन शो का मकसद भारतीय परिधान और आर्ट एंड क्राफ्ट को हाइलाइट करने का था. इसके जरिये यह दिखाने की कोशिश की गयी कि इस आर्ट को कैसे अच्छे तरीके से पेश किया जा सकता है. शो में निफ्ट स्टूडेंट्स ने एक दिन के लिए हिस्सा लिया था.

Next Article

Exit mobile version