लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराए रेल मंत्रालय : मांझी

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से उनके आवास पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मितल व उतर-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने मुलाकात की. दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राज्य में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी. साथ ही परियोजनाओं के पूरा होने में आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:04 PM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से उनके आवास पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मितल व उतर-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने मुलाकात की. दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राज्य में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी. साथ ही परियोजनाओं के पूरा होने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने गंगा नदी में मुंगेर से खगडि़या व दीघा से सोनपुर के बीच बन रहे रेल पुल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि ये दोनों पुल अतिआवश्यक हैं. इनका निर्माण कार्य पूर्ण होने से उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच आवागमन की सुविधाओं का विस्तार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की अन्य लंबित रेल परियोजनाओं को भी रेल मंत्रालय शीघ्र पूरा कराये. राज्य सरकार समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करायेगी. पूर्व मध्य रेल के जीएम ने मुख्यमंत्री को बताया कि दीघा-सोनपुर पुल बन कर तैयार है. एप्रोच रोड के निर्माण में भूमि की कुछ समस्या है. दनियावां- बिहारशरीफ नयी रेललाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसमें भी भूमि से संबंधित कुछ समस्याएं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सभी समस्याओं का गंभीरता से अध्ययन करेंगे और इसका निराकरण करायेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version