सुहैल अपहरण मामले में सात के खिलाफ आरोप गठित
छपरा (कोर्ट). सूरत के उद्योगपति सुहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार सात आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय ने आरोप गठन किये जाने का आदेश सुनाया है. मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मो. नइमुल्ला ने इन आरोपितों की सत्रवाद संख्या 283/14 पर सुनवाई करते हुए आरोप के गठन का आदेश […]
छपरा (कोर्ट). सूरत के उद्योगपति सुहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार सात आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय ने आरोप गठन किये जाने का आदेश सुनाया है. मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मो. नइमुल्ला ने इन आरोपितों की सत्रवाद संख्या 283/14 पर सुनवाई करते हुए आरोप के गठन का आदेश दिया. जिन आरोपितों पर आदेश दिया गया है, उनमें हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मीठा कुआं निवासी राम प्रकाश, विदूपुर थाना क्षेत्र के चेचर निवासी सबल किशोर सिंह, लखीसराय के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के पंकज कुमार मोती और गौतम कुमार कक्कू के अलावा हाजीपुर स्थित रेल महाप्रबंधक कार्यालय के निलंबित रेलकर्मी रवीश कुमार तथा रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अपर चुटिया निवासी संदीप कुमार महतो तथा गणेश मुंडा शामिल हैं.