असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात

पटना. शास्त्री नगर थाने के आशियाना-दीघा रोड में मंगलवार की शाम हथियार बंद असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया और कई दुकानों को जबरन बंद करा दिया. कई राहगीरों से बदतमीजी व मारपीट की. इस दौरान उधर से गुजर रहे युवा कांग्रेस नेता नवनीत शर्मा ने विरोध किया, तो उनके कार का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

पटना. शास्त्री नगर थाने के आशियाना-दीघा रोड में मंगलवार की शाम हथियार बंद असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया और कई दुकानों को जबरन बंद करा दिया. कई राहगीरों से बदतमीजी व मारपीट की. इस दौरान उधर से गुजर रहे युवा कांग्रेस नेता नवनीत शर्मा ने विरोध किया, तो उनके कार का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके साथ भी मारपीट की. इस घटना के होने के बाद जब लोग जुटने लगे, तो वे वहां से फरार हो गये. बताया जाता है कि सोमवार को आशियाना नगर मोड़ पर रामनगरी और समनपुरा के कुछ युवकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. रामनगरी के युवक भारी पड़ गये थे और समनपुरा के युवकों को वहां से भागना पड़ा था. इसी के विरोध में नशे में घुत्त समनपुरा के असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी, राजीव नगर व शास्त्री नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version