दूसरे दिन भी उड़े चौके छक्के
दूसरे लीग मैच में हारी टीम ‘सी’बीएमपी परेड ग्राउंड पर हो रहा है मैचलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीयूबी में चल रहे वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में खेले जा रहे क्रिकेट के दूसरे लीग मैच में टीम ‘बी’ ने टीम ‘सी’ को 89 रनों से हरा दिया. इससे पहले बीएमपी परेड ग्राउंड में आयोजित इस मैच में पहले […]
दूसरे लीग मैच में हारी टीम ‘सी’बीएमपी परेड ग्राउंड पर हो रहा है मैचलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीयूबी में चल रहे वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में खेले जा रहे क्रिकेट के दूसरे लीग मैच में टीम ‘बी’ ने टीम ‘सी’ को 89 रनों से हरा दिया. इससे पहले बीएमपी परेड ग्राउंड में आयोजित इस मैच में पहले खेलते हुए टीम ‘बी’ ने निर्धारित 12 ओवरांे में 133 रन बनायें. जिसमें नवीन कुमार का अहम योगदान रहा. नवीन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 62 रन बनायें. दूसरे नंबर पर धर्मेंद्र रहे. धर्मेंद्र ने अपनी टीम के लिए 21 रनों का योगदान किया. जवाब में खेलने उतरी टीम ‘सी’ निर्धारित ओवरों में सभी विकेट को खोकर 44 रन ही बना सकी. टीम ‘सी’ की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर प्रदीप का रहा. प्रदीप ने 10 अपनी टीम के लिए दस रनों का योगदान दिया. टीम ‘बी’ की तरफ से धर्मेंद्र ने तीन विकेट लिये.