नहीं हुई रंगदार की गिरफ्तारी, अनशन पर बैठा टैक्सी यूनियन

मधेपुरा. अखबार पहुंचानेवाले टैक्सी चालक से रंगदारी मांगने एवं जानलेवा हमला करनेवाले रंगदार की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के मधेली चौक पर मंगलवार को अनुमंडल टैक्सी चालक संघ के अध्यक्ष सह ऑल इंडिया मुसलिम, दलित महादलित मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो असगर अली आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 12:03 AM

मधेपुरा. अखबार पहुंचानेवाले टैक्सी चालक से रंगदारी मांगने एवं जानलेवा हमला करनेवाले रंगदार की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के मधेली चौक पर मंगलवार को अनुमंडल टैक्सी चालक संघ के अध्यक्ष सह ऑल इंडिया मुसलिम, दलित महादलित मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो असगर अली आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठे अध्यक्ष मो असगर अली ने कहा कि तीन जनवरी को अखबार पहुंचानेवाले टैक्सी चालक विकास कुमार के साथ हुई घटना शर्मनाक है. किसी भी टैक्सी चालक के साथ हुई इस तरह की घटना को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version