मंत्री ने दिया गैस का बैकलॉग अविलंब दूर करने का निर्देश

पटना: उपभोक्ताओं को समय पर रसोई गैस नहीं मिलने पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने गहरी नाराजगी जतायी है. मंगलवार को इंडेन, एचपी व भारत गैस के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि अविलंब बैकलॉग को खत्म करें. राज्य भर में प्रति माह औसतन 28,962 मीटरिक टन घरेलू गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 6:42 AM
पटना: उपभोक्ताओं को समय पर रसोई गैस नहीं मिलने पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने गहरी नाराजगी जतायी है. मंगलवार को इंडेन, एचपी व भारत गैस के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि अविलंब बैकलॉग को खत्म करें. राज्य भर में प्रति माह औसतन 28,962 मीटरिक टन घरेलू गैस की आवश्यकता है, जबकि इस माह तेल कंपनियों ने 14042 मीटरिक टन की ही आपूर्ति की है. इस कारण कहीं-कहीं तो उपभोक्ताओं को बुकिंग के 20-25 दिन बाद गैस मिल रही है.

उन्होंने निर्देश दिया कि डीबीटीएल फॉर्म जमा करने में लोगों को परेशानी न हो. मंत्री ने कहा कि बार-बार निर्देश के बाद भी एजेंसियां गैस गोदाम को घनी आबादी से दूर नहीं ले जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब भी छोटे सिलिंडरों में गैस की रिफलिंग हो रही है. उन्होंने तेल कंपनियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि छापेमारी कर इसकी रोकथाम की जाये.

250 नये आरजीजीएलवी खुलेंगे : अधिकारियों ने बताया कि तीनों तेल कंपनियां मिल कर 250 राजीव गांधी ग्रामीण वितरक एजेंसियां खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगी. मौके पर विभागीय सचिव हुकुम सिंह मीणा, भारतीय खाद्य निगम के उप महाप्रबंधक अरविंद, इंडेन के डीजीएम एके गुप्ता, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद, एचपी गैस के सेल्स ऑफिसर कुंदन, भारत गैस के टेरेटरी मैनेजर डी. कोरवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version