profilePicture

बिहार में पहले चुनाव इसलिए पहले यहीं हो विलय : शरद

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को पटना में कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है, इसलिए पहले यहीं जदयू और राजद का विलय होना चाहिए. इस पर विचार किया जा रहा है. बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 6:45 AM
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को पटना में कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है, इसलिए पहले यहीं जदयू और राजद का विलय होना चाहिए. इस पर विचार किया जा रहा है. बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में सम्मिलित होने पटना पहुंचे शरद यादव ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि आगे क्या होनेवाला है.

लेकिन, बिहार परिवर्तन की जमीन है, इसलिए विलय की शुरुआत यहीं से होनी चाहिए. शरद यादव ने कहा कि हम पुराना जनता दल परिवार के एकीकरण के पक्षधर हैं.

दिल्ली में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के साथ सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर विलय प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि बिहार से लोगों की उम्मीदें लगी है, इसलिए विलय की शुरुआत यहीं से होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version