मसौढ़ी की खबर / पेज 6
ताला तोड़ टावर की बैटरी चुरायीमसौढ़ी . थाना के लहसुना गांव स्थित एक निजी टावर के सेहटर रूम व डीजी का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात बदमाशों ने 25 बैटरियां गायब कर दीं. इस संबंध में टावर के केयर टेकर लहसुना ग्रामवासी उदय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेठ ने की छेड़खानी मसौढ़ी […]
ताला तोड़ टावर की बैटरी चुरायीमसौढ़ी . थाना के लहसुना गांव स्थित एक निजी टावर के सेहटर रूम व डीजी का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात बदमाशों ने 25 बैटरियां गायब कर दीं. इस संबंध में टावर के केयर टेकर लहसुना ग्रामवासी उदय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेठ ने की छेड़खानी मसौढ़ी . धनरूआ थाना के एक गांव में जेठ ने अपनी भाभो के साथ छेड़खानी की. इस संबंध में पीडि़ता ने अपने जेठ अर्जुन प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के विषय में बताया जाता है कि महिला अपने कमरे में सोयी हुई थी. इसी बीच देर रात उसका जेठ अर्जुन प्रसाद गलत नीयत से उसके कमरे में घुस आया और छेड़खानी की. उसके द्वारा शोर मचाने पर वह भाग निकला और केस करने पर जान से मारने की धमकी दी.