दो-तीन दिनों में मिलेगी खुशखबरी : त्यागी
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी त्यागी कहा कि मकर संक्रांति का दिन शुभ है और विलय की बात आगे बढ़ेगी. हम दिल्ली जा रहे हैं. वहां सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बातचीत करेंगे. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में खुशखबरी दी जायेगी. त्यागी पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने उनके […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी त्यागी कहा कि मकर संक्रांति का दिन शुभ है और विलय की बात आगे बढ़ेगी. हम दिल्ली जा रहे हैं. वहां सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बातचीत करेंगे. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में खुशखबरी दी जायेगी. त्यागी पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने उनके आवास पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत दो दिनों से खराब है. उन्हें तेज बुखार और खांसी हो रही है. उनके साथ किसी प्रकार की पॉलिटिक्स की बात नहीं हुई. वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. विलय को कोई आंच नहीं : वशिष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र को जल्द ही मजबूत विपक्ष दिखेगा. इसका एहसास पहले हो चुका है. पटना में नेता जुट रहे हैं, तो बातचीत तो होगी. भविष्य में अच्छे परिणाम भी आयेंगे. दही-चूड़ा के भोज देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विलय पर चर्चा के लिए इस भोज का आयोजन नहीं किया गया है. यह भोज हम 18 सालों से करते आ रहे हैं. विलय होगा और मजबूत विलय होगा. क्या पहले सिर्फ राजद-जदयू का विलय हो सकेगा, उन्होंने कहा कि विलय का तरीका बदल सकता है, लेकिन विलय में कोई आंच नहीं आनेवाली है. हमलोग एक हो गये हैं. यह जनता मेें सोच चला गया है. पार्टी के कार्यकर्ता भी इसके लिए अंदर से तैयार हो गये हैं.