युद्ध नहीं मिलन की तैयारी में हैं नीतीश और लालू : शकुनी चौधरी

संवाददाता,पटना जदयू के वरिष्ठ नेता शकुनी चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मिलन की तैयारी में हैं, जबकि उन्हें भाजपा से युद्ध की तैयारी करनी चाहिए थी. नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहे और अब लालू के साथ हो गये हैं. दोनों पार्टियां विलय की बात कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

संवाददाता,पटना जदयू के वरिष्ठ नेता शकुनी चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मिलन की तैयारी में हैं, जबकि उन्हें भाजपा से युद्ध की तैयारी करनी चाहिए थी. नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहे और अब लालू के साथ हो गये हैं. दोनों पार्टियां विलय की बात कर रही हैं. ऐसे समय में यह सही नहीं है. लालू-नीतीश दोनों भाग रहे हैं. भागने वाली फौज कभी लड़ नहीं सकते हैं. मुस्तैदी से लड़ने वाली फौज की फिलहाल जरूरत थी. जदयू के दही-चूड़ा भोज में शकुनी चौधरी ने कहा कि विलय की वजह से जदयू की ताकत और औचित्य खत्म हो जायेगा. जदयू अगर बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में अकेले लड़ती है, तो उसे ज्यादा फायदा होगा. जदयू को ज्यादा सीटे भी मिलेगी. जदयू के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक हैं. उन्हें अपनी ताकत पहचाननी चाहिए. ——झारखंड का हाल न हो जाये : रमई रामजदयू के दही-चूड़ा भोज में परिवहन मंत्र रमई राम ने कहा कि विलय की बात आगे बढ़ेगी या पीछे हटेगी. उन्हें नहीं मालूम है. विलय को लेकर नेताओं में बेचैनी होनी चाहिए,लेकिन फिलहाल मीडिया में ज्यादा बेचैनी दिख रही है. उन्होंने साफ कहा कि समय आने पर साफ हो जायेगा और इसमें जल्द ही कुछ होना चाहिए. नहीं तो झारखंड में जदयू और राजद के साथ जो कुछ हुआ कहीं बिहार में भी वह भोगना ना पड़े. झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद अपनी सीटिंग सीट भी नहीं बचा सकी और उनका वहां खाता भी नहीं खुला.

Next Article

Exit mobile version