राजधानी के बस पड़ाव हैं या नरकगाह : अरुण सिन्हा
राजधानी के बस पड़ाव हैं या नरकगाह : अरुण पटना. राजधानी के बस पड़ावों की दुर्दशा पर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने गहरा रोष जताया है. उन्होंने पटना गया रोड में पहाड़ी के पास करीब 200 करोड़ की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल की निर्माण योजना पर […]
राजधानी के बस पड़ाव हैं या नरकगाह : अरुण पटना. राजधानी के बस पड़ावों की दुर्दशा पर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने गहरा रोष जताया है. उन्होंने पटना गया रोड में पहाड़ी के पास करीब 200 करोड़ की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल की निर्माण योजना पर भी गहरी चिंता जतायी है. इसका निर्माण बुडको द्वारा कराया जाना था. उन्होंने कहा कि मीठापुर स्थित वर्तमान इंटर स्टेट बस टर्मिनल की स्थिति काफी जर्जर है. यहां न तो शौचालय है, न पेयजल की व्यवस्था. इसके रख-रखाव की जिम्मेवारी किसकी है, पता नहीं. बांकीपुर बस स्टैंड से प्रतिदिन 160 बसों का परिचालन होता है. लगभग 10 हजार यात्री से ज्यादा हर दिन आते हैं. पटना के प्रमुख बस अड्डे दिनों-दिन बदहाली के शिकार हो रहे हैं.