संवाददाता,पटना पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा. रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुनपुन पिंडदान स्थल स्थित सामुदायिक भवन में बैठक कर इसकी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने घाटों, बाजार, थाना, पीएचसी सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र व आस-पास के इलाके का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन जोन में बांट कर अलग-अलग नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है. 28 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. पथ निर्माण विभाग द्वारा एनएच-22 कामेश्वर चौक से पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क का निर्माण किया गया है. श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने पथ विकास निगम के अधिकारियों को एनएच-22 के नजदीक छूटे अंश को मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया. मेला अवधि के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से चलंत एटीएम की व्यवस्था रहेगी. व्यवस्था के लिए 19 कोषांग रहेंगे सक्रिय मेले में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, यातायात व परिवहन, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर सहित अन्य तैयारियों को लेकर 19 कोषांग बनाये गये हैं. मसौढ़ी के एसडीओ अमित कुमार पटेल ने तैयारियों के संबंध में डीएम व एसएसपी को जानकारी दी. डीएम ने पर्यटन, राजस्व, रेलवे, पीएचइडी, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों के अधिकारियों को समय से काम पूरा करने को कहा. मेला परिसर, पूजा स्थल और आवासन स्थल के आस-पास साफ-सफाई, चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग की व्यवस्था प्रतिदिन तीन पालियों में होगी. इसके अलावा अतिरिक्त यूरिनल, डस्टबिन व महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग वॉशरूम की व्यवस्था रहेगी. एसएमडी कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. शहीद रामानंद सिंह-रामगोविंद सिंह स्मृति पार्क, यात्री शेड व नदी घाट के सौंदर्यीकरण पर ध्यान देने को कहा गया है. घाट पर एसडीआरएफ के जवान होंगे तैनात पिंडदान स्थल घाट पर सुरक्षा के लिए दो बोट, डीप गोताखोर, लाइफ जैकेट के साथ एसडीआरएफ जवान तैनात रहेंगे. निजी नाव व गोताखोर भी सभी संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे. खतरनाक घाटों पर लाल कपड़ों से घेरने का एसडीओ को निर्देश दिया गया. बस स्टैंड, पार्किंग स्थल, नियत्रंण कक्ष व पूजा स्थल के आस-पास वाटर टैंक, वाटर एटीएम, जलदूत की व्यवस्था रहेगी. स्थायी शौचालय के अतिरिक्त अस्थायी चलंत शौचालयों की व्यवस्था, सभी पूजा घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम का निर्माण किया गया है. मेले में डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति, जीवनरक्षक दवा व एबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. मसौढ़ी के एसडीओ व एसडीपीओ आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी हैं. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता विद्युत व पीएचइडी, प्रखंड प्रमुख, पंडा समिति के सदस्य आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है