यूरिया रैक को नौ-10 घंटों में खाली कराये सरकार : राधा मोहन सिंह

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को केंद्रीय मंत्री ने लिखा पत्र संवाददाता, पटना केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बिहार सरकार से यूरिया रैकों को 9 से 10 घंटों में खाली कराने का अनुरोध किया है. उक्त अुनरोध बुधवार को उन्होंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को लिखे पत्र में किया है. पत्र में उन्होंने लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को केंद्रीय मंत्री ने लिखा पत्र संवाददाता, पटना केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बिहार सरकार से यूरिया रैकों को 9 से 10 घंटों में खाली कराने का अनुरोध किया है. उक्त अुनरोध बुधवार को उन्होंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को लिखे पत्र में किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि अब-तक बिहार में 5. 8 लाख टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि जनवरी में यूरिया की रैकों का औसत अनलोडिंग का समय 18 घंटे रहा है. नारायणपुर अनंत, कर्पूरी ग्राम, सहरसा जंकशन और लहेरिया सराय में 31 से 32 घंटे रैकों की अनलोडिंग में लग जा रहे हैं. इससे यूरिया रैकों के सतत आगमन पर बुरा असर पड़ रहा है. जनवरी में हुई बैठक में इस मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिहार के अधिकारियों से लंबी चर्चा हुई थी, पर रैक अनलोडिंग मामले में तय समय सीमा का पालन नहीं हो रहा. नरेंद्र सिंह से इस मामले में उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version