… तो रेलवे सफाईकर्मी ठप करेंगे काम
पटना. पटना जंकशन सहित पूरे दानापुर मंडल में ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है. काम के बदले कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. अगर ठेकेदार रुपये नहीं बढ़ाता है, तो हम लोग काम ठप कर देंगे. यह कहना है दैनिक ठेका सफाई मजदूर यूनियन […]
पटना. पटना जंकशन सहित पूरे दानापुर मंडल में ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है. काम के बदले कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. अगर ठेकेदार रुपये नहीं बढ़ाता है, तो हम लोग काम ठप कर देंगे. यह कहना है दैनिक ठेका सफाई मजदूर यूनियन के मोहन राय का. गुरुवार को ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने एक बैठक आयोजित की और इसमें प्रतिवेदन बना कर पूर्व मध्य रेल जोन को अपनी समस्या से अवगत कराया. राय ने बताया कि सभी कर्मचारी से आठ के बदले 12 घंटे काम लिया जा रहा है. इसके एवज में महज पांच हजार रुपये दिया जाता है, वह भी समय पर नहीं मिलता है. अगर समय पर भुगतना नहीं हुआ और अन्य बातें नहीं मानी गयी, तो कर्मचारी काम ठप कर हड़ताल करेंगे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ठेके पर कार्यरत कर्मचारी मौजूद थे.