समय से पहले करें खाद्यान्न का उठाव : मंत्री

संवाददाता,पटना.खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाद्यान्न का उठाव एक माह पहले सुनिश्चित कर लें ताकि लाभुकों को सहूलियत मिले. उन्होंने फरवरी का खाद्यान्न जनवरी में उठाव का निर्देश दिया. राज्यस्तरीय विभागीय समीक्षात्मक बैठक में जिला प्रबंधकों को अपने जिले में आवंटन के अनुसार खाद्यान्न के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटना.खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाद्यान्न का उठाव एक माह पहले सुनिश्चित कर लें ताकि लाभुकों को सहूलियत मिले. उन्होंने फरवरी का खाद्यान्न जनवरी में उठाव का निर्देश दिया. राज्यस्तरीय विभागीय समीक्षात्मक बैठक में जिला प्रबंधकों को अपने जिले में आवंटन के अनुसार खाद्यान्न के लिए एफसीआइ पर नजर रखने के लिए कहा है. एफसीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर उठाव का कार्य निर्धारित अवधि तक करा लें. इसके पर्यवेक्षण के लिए मुख्यालय स्तर पर एक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे. उन्होंने एससी व एसटी को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए पात्र परिवारों की सूची तैयार करने के लिए कहा.नयी अनुज्ञप्ति निर्गत करने की प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू होगी. उसे ध्यान में रख कर इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार करा कर सभी अनमंडल में जन वितरण विक्रेताओं की रिक्तियों को भरने के लिए कार्रवाई की जाये. मंत्री ने कहा कि खाद्यान्न उठाव करनेवाले वाहन में जीपीएस हर हाल में लगा होना चाहिए. बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि जनवरी माह का लगभग 85 फीसदी उठाव कार्य पूरा कर लिया गया है. बैठक में विभागीय सचिव हुकुम स्िंाह मीणा, राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह के अलावा सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला प्रबंधक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version