सीएम की बैठक को विवादास्पद बनाने की जरूरत नहीं : डॉ मिश्र
संवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री और मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा एससी-एसटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक को ज्यादा विवादास्पद बनाने की जरूरत नहीं है. बैठक को अनुचित ठहराया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री ने यह बैठक इसलिए बुलायी क्योंकि उन्हें जानकारी थी […]
संवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री और मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा एससी-एसटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक को ज्यादा विवादास्पद बनाने की जरूरत नहीं है. बैठक को अनुचित ठहराया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री ने यह बैठक इसलिए बुलायी क्योंकि उन्हें जानकारी थी कि राज्य के दलित आज भी पीड़ा और प्रताड़ना की जिंदगी झेल रहे हैं. किसी राष्ट्र व राज्य को एक लोकतंत्र के रूप में यदि बने रहना और बढ़ना है तो सामाजिक व आर्थिक गैर बराबरी और अन्याय से निजात पाना ही होगा. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग ने इस दिशा में कई सिफारिश की है.