सुशील मोदी के सरकारी आवास पर भोज आज

संवाददाता,पटना गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के सरकारी आवास पोलो रोड में मकर संक्रांति भोज होगा. सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि सूर्य उत्तरायण होने के साथ 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जायेगी. सूर्य का प्रभाव बढ़ने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंंने सूबे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 12:03 AM

संवाददाता,पटना गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के सरकारी आवास पोलो रोड में मकर संक्रांति भोज होगा. सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि सूर्य उत्तरायण होने के साथ 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जायेगी. सूर्य का प्रभाव बढ़ने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंंने सूबे की जनता के जीवन में सकारात्मक और सुखद बदलाव की कामना की. उन्होंने विश्वास जताया है कि भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर पूजन करनेवाले इस प्रदेश पर उत्तरायण सूर्य की विश्ेाष कृपा होगी. राज्य के 11 करोड़ लोगों को भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त कर अच्छे दिन लाने का भाजपा का संकल्प पूरा होगा. मकर संक्रांति चुनाव वर्ष में पड़ रहा है. इस लिए सिहरन की तरह बढ़ते अपराध और राजनीतिक अस्थिरता की धुंध में ठप पड़े विकास और शासन की संवेदनहीनता से बढ़ी ठिठुरन से राहत की कामना करना स्वभाविक है. बिहार भाजपा भी शुभ परिवर्तन के लिए अपने महा अभियान मिशन 185+ में लग गयी है.

Next Article

Exit mobile version