विदेश भेजने के नाम पर दो लाख की ठगी

दोस्त ही बन गया दलालसंवाददाता, मीरगंजसंयुक्त अरब अमीरात में नौकरी दिलाने का सुनहरा सपना दिखा कर दो लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. मामला जिगना टोला राज घाट का है, जहां के सुगा लाल यादव तथा मुकेश कुमार यादव को उनके गांव का ही दोस्त नंदकिशोर यादव तथा सीवान जिले के भदौरा गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 3:02 PM

दोस्त ही बन गया दलालसंवाददाता, मीरगंजसंयुक्त अरब अमीरात में नौकरी दिलाने का सुनहरा सपना दिखा कर दो लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. मामला जिगना टोला राज घाट का है, जहां के सुगा लाल यादव तथा मुकेश कुमार यादव को उनके गांव का ही दोस्त नंदकिशोर यादव तथा सीवान जिले के भदौरा गांव निवासी रमैया सहनी ने मिल कर दोनों से एक -एक लाख रुपये लिये तथा आबुधाबी का फर्जी वीसा तथा फ्लाइट का फर्जी टिकट थमा दिया. जाने से ऐन पहले जब उन्होंने नेट पर कागजात का सत्यापन कराया, तो सभी कागजात फर्जी निकले. परेशान सुगा लाल यादव तथा मुकेश यादव ने जब नंद किशोर से अपना रकम मांगी तो उलटे उसने जान से मारने की धमकी दे डाली. कलियुगी दोस्त का रंग बदलते देख दोनों पीडि़तों ने मीरगंज थाने में फरियाद कर न्याय की गुहार लगायी है. मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले दोनों पीडि़तों ने स्थानीय साहूकार से कर्ज लेकर रकम की व्यवस्था की थी. घटना के बाद पीडि़त परिवार सदमे में है.

Next Article

Exit mobile version