चीनी मिलों को सौंपा 92 नलकूपों का जिम्मा
पटना. चीनी मिलें अब नलकूपों का संचालन भी करायेगी. लघु जल संसाधन विभाग ने राज्य की 12 चीनी मिलों को 10 वर्षों के लिए 92 नलकूपों के संचालन का जिम्मा सौंप दिया है. इसके लिए उन्हें ऑपरेटर बहाल करने की भी छूट दी गयी है. नलकूपों के संचालन के लिए चीनी मिलें किसानों से पटवन […]
पटना. चीनी मिलें अब नलकूपों का संचालन भी करायेगी. लघु जल संसाधन विभाग ने राज्य की 12 चीनी मिलों को 10 वर्षों के लिए 92 नलकूपों के संचालन का जिम्मा सौंप दिया है. इसके लिए उन्हें ऑपरेटर बहाल करने की भी छूट दी गयी है. नलकूपों के संचालन के लिए चीनी मिलें किसानों से पटवन शुल्क वसूल कर खर्च निकालेंगी. 12 जिलों के 2.74 लाख हेक्टेयर में इन नलकूपों से पटवन होगा. विभाग नलकूपों की समय-समय पर मॉनीटरिंग करेगा. यह व्यवस्था महाराष्ट्र और यूपी में पहले से है.