आइआइएम बोधगया में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई-सं

अस्थायी बिल्डिंग में शुरू होगी पढ़ाई, रहने की भी होगी व्यवस्थाबिल्डिंग के चयन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व आइआइएम इंदौर की भी आयेगी टीमशिक्षा विभाग ने मगध विवि को लिखा पत्रसंवाददाता, पटनाभारतीय प्रबंधन संस्थान (आइएमएम), बोधगया में इसी साल से पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:03 PM

अस्थायी बिल्डिंग में शुरू होगी पढ़ाई, रहने की भी होगी व्यवस्थाबिल्डिंग के चयन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व आइआइएम इंदौर की भी आयेगी टीमशिक्षा विभाग ने मगध विवि को लिखा पत्रसंवाददाता, पटनाभारतीय प्रबंधन संस्थान (आइएमएम), बोधगया में इसी साल से पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मगध विवि के कुलपति को लिखे पत्र में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कहा है कि बोधगया में सत्र 2015-16 से ही पढ़ाई के साथ अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था शुरू की जानी है. इसके लिए तत्काल 6000-6500 वर्ग मीटर में बनी बिल्डिंग की जरूरत है. विभाग से अधिकारियों की एक टीम बोधगया जाकर स्थान का चयन करेगी. आइआइएम, बोधगया की स्थापना के लिए मेंटर के रूप में नामित आइआइएम, इंदौर के वरीय पदाधिकारी भी बोधगया के भ्रमण और निरीक्षण के लिए जल्द ही आनेवाले हैं. प्रधान सचिव ने विश्वविद्यालय से 150 एकड़ की जमीन हस्तांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. आइआइएम, बोधगया को इसी महीने छह जनवरी को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंतिम मंजूरी मिली थी. आइआइएम के लिए पटना में जमीन की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. बोधगया में मगध विवि के कैंपस में आइआइएम के लिए पर्याप्त जमीन मिल गयी और विश्वविद्यालय ने 150 एकड़ जमीन देने का एलान किया था.

Next Article

Exit mobile version