दो कुख्यातों के खिलाफ भेजा सीसीए 12 का प्रस्ताव
– लूट व डकैती के कई मामलों में बेऊर जेल में बंद हैं दोनों- पिछले सप्ताह शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने पकड़ा थासंवाददाता, पटनाशास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास लूट की योजना बनाते हुए पिछले सप्ताह पकड़े गये दो कुख्यात अपराधी सिकंदर यादव (पुनाईचक) व पंकज शर्मा (मथुरापुर, विदुपुर) के खिलाफ सीसीए […]
– लूट व डकैती के कई मामलों में बेऊर जेल में बंद हैं दोनों- पिछले सप्ताह शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने पकड़ा थासंवाददाता, पटनाशास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास लूट की योजना बनाते हुए पिछले सप्ताह पकड़े गये दो कुख्यात अपराधी सिकंदर यादव (पुनाईचक) व पंकज शर्मा (मथुरापुर, विदुपुर) के खिलाफ सीसीए 12 का प्रस्ताव सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने एसएसपी को भेजा है. प्रस्ताव में डीएसपी ने दोनों के आपराधिक इतिहास की पूरी जानकारी देते हुए इन दोनों से समाज को खतरा बताया है. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो इन दोनों के जमानत लेने की प्रक्रिया पर कम-से-कम एक साल तक रोक लग जायेगा. सिकंदर के मामलेसिकंदर यादव के खिलाफ एक दर्जन से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती के मामले दर्ज हैं, सिकंदर ने अपने पिता पर भी जमीन को लेकर गोली चलायी थी और बाइपास थानाध्यक्ष को जान मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा बड़ी पहाड़ी पर इस ने रामजी महतो को सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. पंकज के मामलेपंकज शर्मा के खिलाफ दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. पंकज पर पटना, वैशाली व झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज हैं. इनमें महुआ में डकैती, विदुपुर में डकैती के दौरान हत्या, धनबाद में फिरौती के लिए अपहरण, देवघर में आर्म्स एक्ट आदि मामले प्रमुख हैं. अन्य मामलों को भी खंगााला जा रहा है.