अब ‘इरमा’ के लिए तैयारी
25 जनवरी को होगा ‘इरमा’ के लिए इंट्रेंस एग्जामदेश भर में चुने हुए जगहों पर बनेगा सेंटर’इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद'(इरमा) के लिए 25 जनवरी को इंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जायेगी. इसे देश भर में चुने हुए जगहों पर आयोजित किया जायेगा. ऑनलाइन होने वाले इस इंट्रेंस टेस्ट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.’कैट’ के […]
25 जनवरी को होगा ‘इरमा’ के लिए इंट्रेंस एग्जामदेश भर में चुने हुए जगहों पर बनेगा सेंटर’इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद'(इरमा) के लिए 25 जनवरी को इंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जायेगी. इसे देश भर में चुने हुए जगहों पर आयोजित किया जायेगा. ऑनलाइन होने वाले इस इंट्रेंस टेस्ट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.’कैट’ के बाद ‘इरमा’ ग्रामीण कार्य के लिए मोटिवेटिव स्टूडेंट के लिए कैरियर के रुप में इरमा का एक अलग स्थान है. इसमें सेलेक्शन के लिए 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसे सॉल्व करने के लिए तीस मिनट का समय मिलता है. पेपर इश्यू ऑफ सोशल कंसर्न से होता है. हर प्रश्न के पांच ऑप्शन होते हैं. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. यह परीक्षा ऑनलाइन होता है. जिसके लिए देश भर में चुने हुए जगहों पर सेंटर बनाये जाते हैं. स्टूडेंट्स के चयन के लिए इरमा खुद रिटेन टेस्ट लेती है. इसमें सेलेक्शन के लिए कैट में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स अपने स्कोर कार्ड के साथ अप्लाई करते हैं. ज्ञात हो कि इस परीक्षा के लिए 15 सितंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसकी अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी, जिसे बढ़ा कर 31 दिसंबर किया गया था. मिलेगा उत्तर देने का भाषा विकल्पइस परीक्षा में हिस्सा लेने वालों के लिए भाषा का विकल्प मिलेगा. एग्जाम देने के लिए हिंदी के साथ इंगलिश भाषा का भी विकल्प रहेगा. ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत नंबर लाने वाले स्टूडेंट इसमें एडमिशन के लिए योग्य होंगे. रिजर्व कैटेगरी में एससी, एसटी और डीएपी स्टूडेंट्स के लिए 45 प्रतिशत नंबर की अनिवार्यता होगी. इसमें एडमिशन के लिए कैट अनिवार्य है. पहले ‘कैट’ फिर इरमा का इंटरनल एग्जाम इसके बाद इंटरव्यू आयोजित होंगे.