देखने के लिए मोबाइल मांगा व भाग गया, पकड़ाया
पटना. पटना जंकशन पर चार दिन पहले एक युवक ने बरबीघा निवासी सुलतान से पहले दोस्ती बढ़ायी और उनके मोबाइल के एप्लीकेशन की जानकारी लेने के लिए चालाकी से ले लिया और फिर फरार हो गया. घटना के बाद मोबाइल मालिक ने जब फोन किया तो उसने रिसीव किया और कहा कि वह पांच हजार […]
पटना. पटना जंकशन पर चार दिन पहले एक युवक ने बरबीघा निवासी सुलतान से पहले दोस्ती बढ़ायी और उनके मोबाइल के एप्लीकेशन की जानकारी लेने के लिए चालाकी से ले लिया और फिर फरार हो गया. घटना के बाद मोबाइल मालिक ने जब फोन किया तो उसने रिसीव किया और कहा कि वह पांच हजार देंगे तो ही मोबाइल फोन वह लौटायेगा. इस पर सुलतान ने उसे पांच हजार देने के लिए डाकबंगला चौक पर बुलाया और पुलिस को भी सूचना दे दी. पुलिस ने तुरंत ही सूचना मिलने पर गौरव (पंडारक) को पकड़ लिया. गौरव अपने आप को छात्र बताता है. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.