तीन दिनों में दें गैस, नहीं तो कार्रवाई : मंत्री-सं

पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने तेल कंपनियों के अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता द्वारा बुकिंग कराने के बाद तीन दिन में गैस आपूर्ति होनी चाहिए. शिकायत मिलने पर एजेंसियों पर कार्रवाई होगी. भारतीय तेल निगम, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:03 PM

पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने तेल कंपनियों के अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता द्वारा बुकिंग कराने के बाद तीन दिन में गैस आपूर्ति होनी चाहिए. शिकायत मिलने पर एजेंसियों पर कार्रवाई होगी. भारतीय तेल निगम, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने बैकलॉग खत्म कराने को कहा. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 21383 मीटरिक टन के विरुद्ध 23624 मीटरिक टन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गयी है. बरौनी रिफाइनरी में नवंबर-दिसंबर में 20 दिनों तक कार्य बाधित रहने, कोहरे की वजह से गाडि़यों को अधिक समय लगने से बैकलॉग की स्थिति कुछ शहरों में उत्पन्न हुई है. मंत्री ने इस स्थिति से निबटने के लिए प्लांट को रविवार व छुट्टी के दिन भी खोल कर गैस की आपूर्ति करने को कहा है. बैठक में भारतीय तेल निगम के उप महाप्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version