अभय किशोर ने जीता 32 इंच का एलइडी टीवी-विज्ञापन, फोटो भी है.
पटना. पैनासोनिक के हल्ला बोल ऑफर में आस्था इलेक्ट्रॉनिक्स के ग्राहक अभय किशोर विजेता रहे. उन्हें 32 इंच का एलइडी उपहार में दिया गया. स्कीम में रोजाना 51 ग्राहकों को क्रिकेट मर्चेडाइज, एक एलइडी टीवी और ऑस्ट्रेलिया ट्रिप का मौका मिलता है. यह ऑफर किसी भी पैनासोनिक ब्रांड आउटलेट में मोबाइल, एलइडी, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, […]
पटना. पैनासोनिक के हल्ला बोल ऑफर में आस्था इलेक्ट्रॉनिक्स के ग्राहक अभय किशोर विजेता रहे. उन्हें 32 इंच का एलइडी उपहार में दिया गया. स्कीम में रोजाना 51 ग्राहकों को क्रिकेट मर्चेडाइज, एक एलइडी टीवी और ऑस्ट्रेलिया ट्रिप का मौका मिलता है. यह ऑफर किसी भी पैनासोनिक ब्रांड आउटलेट में मोबाइल, एलइडी, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब आदि की खरीद पर 31 जनवरी तक उपलब्ध हंै. शाखा प्रबंधक गोपाल प्रसाद ने बताया कि कंपनी 11 लकी विनर को छह मार्च को पर्थ ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले वर्ल्ड कप मैच इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का मैच देखने का मौका मिलेगा.