यूनिनॉर ने लांच किया स्पेशल टैरिफ वाउचर -विज्ञापन

फेसबुक व व्हाट्स एप का करें अनलिमिटेड प्रयोगसंवाददाता, पटना यूनिनॉर ने स्पेशल टैरिफ वाउचर लांच किया है. इसके जरिये उपभोक्ता फेसबुक और व्हाट्सएप का असीमित इस्तेमाल कर सकेंगे. यह उत्पाद एसटीवी 59 तथा एसटीवी 119 से बिहार व झारखंड के ग्राहक क्रमश: 28 दिन व 60 दिन तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:03 PM

फेसबुक व व्हाट्स एप का करें अनलिमिटेड प्रयोगसंवाददाता, पटना यूनिनॉर ने स्पेशल टैरिफ वाउचर लांच किया है. इसके जरिये उपभोक्ता फेसबुक और व्हाट्सएप का असीमित इस्तेमाल कर सकेंगे. यह उत्पाद एसटीवी 59 तथा एसटीवी 119 से बिहार व झारखंड के ग्राहक क्रमश: 28 दिन व 60 दिन तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. कंपनी के सर्किल बिजनेस हेड एइए जमील ने कहा कि एसटीवी 59 से 600 एमबी तक तथा एसटीवी 119 से 1200 एमबी तक डाउनलोड किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version