– सीजीएम कोर्ट में सुनवाई आज- ‘पीके’ फिल्म के बिहार में प्रदर्शन का मामला संवाददाता,पटनाफिल्म ‘पीके’ के प्रदर्शन की अनुमति देने पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत छह लोगों के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. उक्त परिवाद पर सुनवाई शुक्रवार को होगी. परिवादी राकेश दत्त मिश्रा जो अपने को भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव बताते हैं. उन्होंने परिवाद में आरोप लगाया है कि जीतन राम मांझी द्वारा बिहार में पीके फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति देने पर एक समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस लगी है. उक्त फिल्म में हिंदू देवताओं का अपमान किया गया है. परिवादी ने आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निवेदन किया है. जिन्हें आरोपित बनाया गया है,उनमें फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा, हीरो आमिर खान, हीरोइन अनुष्का शर्मा और सेंसर बोर्ड की अध्यक्षा लीला सैमसन भी शामिल हैं. परिवाद में 124 ए,153 ए,295 ए,298,505 व 120 की भादवि के तहत परिवाद पत्र दाखिल किया गया है.
BREAKING NEWS
जीतन राम मांझी समेत छह के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल,सं
– सीजीएम कोर्ट में सुनवाई आज- ‘पीके’ फिल्म के बिहार में प्रदर्शन का मामला संवाददाता,पटनाफिल्म ‘पीके’ के प्रदर्शन की अनुमति देने पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत छह लोगों के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. उक्त परिवाद पर सुनवाई शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement