निलंबित एएसआइ की कोर्ट में हुई पेशी

सुहैल हिंगोरा अपहरण मामलाछपरा (कोर्ट). सुहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार निलंबित सहायक अवर निरीक्षक नागमणि सिंह की दो मामलों में पेशी हुई है. साथ ही दोनों मामलों को अलग-अलग न्यायालयों में स्थानांतरित कर दिया गया है. न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार, निलंबित एएसआइ की हिंगोरा अपहरण मामले 111/13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 11:03 PM

सुहैल हिंगोरा अपहरण मामलाछपरा (कोर्ट). सुहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार निलंबित सहायक अवर निरीक्षक नागमणि सिंह की दो मामलों में पेशी हुई है. साथ ही दोनों मामलों को अलग-अलग न्यायालयों में स्थानांतरित कर दिया गया है. न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार, निलंबित एएसआइ की हिंगोरा अपहरण मामले 111/13 तथा अपने भाई के साथ हुई मारपीट मामले 109/13 में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वृजेश कुमार के न्यायालय में पेशी हुई. उक्त न्यायालय के खाली रहने के कारण प्रभारी न्यायिक पदाधिकारी ने दोनों मामले में पेशी के उपरांत अभियुक्त को 28 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही सुहैल अपहरण मामले को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीके तिवारी के न्यायालय में स्थानांतरित करने का तथा भाई द्वारा दर्ज कराये गये मामले को न्यायिक पदाधिकारी श्री अरविंद के न्यायालय में स्थानांतरित किये जाने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version