बिहार मुखिया महासंघ के अध्यक्ष पर गोलीबारी
बिहारशरीफ. हथियारबंद अपराधियों ने बिहार के मुखिया महासंघ के अध्यक्ष सह दरवेशुरा पंचायत के मुखिया नवेंदु झा पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की है. यह घटना नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव में गुरुवार की सुबह हुई. हालांकि, मुखिया श्री झा व सरपंच मुकेश कुमार बाल-बाल बच गये. राजगीर के एसडीपीओ […]
बिहारशरीफ. हथियारबंद अपराधियों ने बिहार के मुखिया महासंघ के अध्यक्ष सह दरवेशुरा पंचायत के मुखिया नवेंदु झा पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की है. यह घटना नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव में गुरुवार की सुबह हुई. हालांकि, मुखिया श्री झा व सरपंच मुकेश कुमार बाल-बाल बच गये. राजगीर के एसडीपीओ नंद किशोर रजक ने बताया कि घटना के वक्त तीन चक्र गोलियां चलायी गयी हैं. यह घटना पैक्स चुनाव में आयी अदावत का एक परिणाम हो सकता है. पुलिस द्वारा इस संबंध में कांड दर्ज कर पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.