दीवार से दब कर मजदूर की मौत, एक जख्मी
जहानाबाद. शहर के अस्पताल मोड़ के समीप चूना गली के समीप एक पिकअप वैन पुरानी दीवार से जा टकराया, जिससे दीवार गिर गयी और पिकअप वैन से चूना उतार रहे दो मजदूर दीवार के मलबे में निरंजन राउत उर्फ मुन्ना और चुन्नु राम दब गये. आसपास के लोगों के सहयोग से दीवार का मलबा हटाया […]
जहानाबाद. शहर के अस्पताल मोड़ के समीप चूना गली के समीप एक पिकअप वैन पुरानी दीवार से जा टकराया, जिससे दीवार गिर गयी और पिकअप वैन से चूना उतार रहे दो मजदूर दीवार के मलबे में निरंजन राउत उर्फ मुन्ना और चुन्नु राम दब गये. आसपास के लोगों के सहयोग से दीवार का मलबा हटाया गया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना में निरंजन राउत की मौत हो गयी, जबकि चुन्नु राम गंभीर रूप से जख्मी है.