नाले की जरूरत है, तो डीपीआर बनाएं-सं
संवाददातापटना : अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई निरीक्षकों की बैठक हुई. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि दो वर्षों से सफाईकर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन नियुक्ति नहीं की जा रही है. इससे नियमित सफाई में काफी परेशानी हो […]
संवाददातापटना : अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई निरीक्षकों की बैठक हुई. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि दो वर्षों से सफाईकर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन नियुक्ति नहीं की जा रही है. इससे नियमित सफाई में काफी परेशानी हो रही है. इस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कितने सफाईकर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं, उसकी सूची तैयार कर लें. उसकी के अनुरूप दैनिक सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. इसके साथ ही मैकडवेल गोलंबर, आरके एवेन्यू संप हाउस, सीडीए बिल्डिंग के समीप आदि स्थानों पर जलजमाव से निजात के लिए नाला बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया, जिस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र डीपीआर तैयार कर निगम मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाये, ताकि मॉनसून से पहले नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाये. इसके साथ ही सैदपुर नगर पर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाने को लेकर भी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया और अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया.