राज्य स्तर पर नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर होगा विलय: शरद यादव
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पुराने जनता दल परिवार के विलय को लेकर स्थितियां साफ हो गयी हैं. अब राज्य स्तर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी छह दलों का विलय होगा. गुरुवार की देर रात 07 सकरुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शरद यादव, […]
अब तक सभी की एक दूसरे से अलग-अलग बातचीत हो रही थी, लेकिन नीतीश कुमार के यहां एक साथ बैठने से सभी के बीच दूसरे के साथ क्या बात हुई, यह पता चला. शरद यादव ने कहा कि विलय की जिम्मेदारी मुलायम सिंह यादव को दिया गया है. वह सीनियर हैं. हम लोग पार्टी के नाम और चिह्न् के लिए मजर्र नहीं, बल्कि जनता को गोलबंद करने के लिए कर रहे हैं. शरद ने कहा कि विलय में न तकनीकी दिक्कत है और न ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर कोई विवाद है. कंपलिटली मजर्र की बात है. मांझी खुद बैठक में थे. कोई विवाद नहीं था.
30 जनवरी को विलय को लेकर सभी दलों की दिल्ली में बैठक होगी. इसमें शरद यादव, नीतीश कुमार समेत अन्य दलों के नेता शामिल होंगे. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव सर्वमान्य नेता हैं और विलय के लिए अधिकृत हैं. लालू ने कहा कि अब वह दिल्ली जा रहे हैं. नीतीश कुमार भी बीमार पड़ गये हैं. ऐसे में बिहार में सरकार और संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाना है.
कुल लोगों द्वारा यहां गलत प्रचार किया जा रहा है. उससे सावधान रह कर सरकार को चलाना है. कब तक विलय पर अंतिम मुहर लगेगी, इस सवाल पर लालू ने कहा कि बिटिया की शादी है. उसमें वह लग जायेंगे. बेटी की शादी से पहले (26 फरवरी) भी विलय हो सकता है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के रहने के सवाल पर लालू ने कहा कि मांझी जी बैठक में एक साथ बैठे थे, तो उन पर क्या बात होगी?