profilePicture

अस्पताल में हंगामा

पटना: इलाज के दौरान 13 महीने के बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने गुरुवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में हंगामा किया. डॉक्टरों की पहल के बाद मामला शांत पड़ गया. फिलहाल हर्ष कुमार नामक बच्चे को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आइसीयू में रखा गया है. उसकी हालत अभी खतरे से बाहर नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 7:55 AM

पटना: इलाज के दौरान 13 महीने के बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने गुरुवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में हंगामा किया. डॉक्टरों की पहल के बाद मामला शांत पड़ गया. फिलहाल हर्ष कुमार नामक बच्चे को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आइसीयू में रखा गया है. उसकी हालत अभी खतरे से बाहर नहीं है.

क्या है मामला
दानापुर की मिथिला कॉलोनी के महेंद्र मिश्र के नाती हर्ष को डिहाइड्रेशन हो गया था. वह डायरिया से पीड़ित था. रविवार को उसे महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. सोमवार को उसकी स्थिति ठीक हो गयी थी. लेकिन, एक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे आननफानन में आइसीयू में भर्ती कराया गया. गुरुवार को दोपहर बाद उस बच्चे का पिता आया और बच्चे की स्थिति से अवगत होने के बाद हंगामा करने लगा.

हालत
इस कदर बिगड़ी कि पुलिस महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल भी गये. श्री कुणाल की पहल पर उस बच्चे को राजधानी के कई प्रमुख चिकित्सकों ने देखा. उसके बेहतर इलाज में कई डॉक्टर लगे हुए थे.

दवा का रिएक्शन
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एसएस झा ने बताया कि बच्चे की स्थिति ठीक हो गयी थी, लेकिन दवा रियेक्शन करने से फिर से उसकी हालत बिगड़ गयी. डॉ राकेश कुमार की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. न्यूरो सजर्न डॉ अनुज सिन्हा ने भी उसे देखा है. लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उसे रखा गया है. केस काफी क्रिटिकल है, लेकिन हॉस्पिटल की ओर से जो कुछ संभव है, किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version